छत्तीसगढ़

शून्य निवेश नवाचार पर एकदिवसीय प्रदर्शनी 12 मार्च को

धमतरी
शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर आधारित जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार 12 मार्च को किया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन ने बताया कि उक्त समारोह स्थानीय सिन्हा समाज भवन में सुबह 11 बजे से स्कूल शिक्षा विभाग तथा श्री अरविंदो सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त सोसायटी के द्वारा शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार की कार्यशाला जिले के चारों विकासखण्डों में संकुल स्तर पर पिछले तीन माह से चलाई जा रही है।

प्रदर्शनी में शिक्षक अपने विद्यालयों में चल रही पठन-पाठन संबंधी गतिविधियों पर आधारित टीएलएम प्रदर्शित करेंगे एवं विद्यालय में चल रहे समाचारों को फाइल के माध्यम से प्रस्तुतिकरण करेंगे। इस संबंध में बताया गया है कि शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार का उद्देश्य बच्चों को शिक्षण के नवाचारी उपायों व तकनीकों को अपनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment