नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को लोगों से कहा है कि वह चीन, इटली, ईरान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचें। मंत्रालय ने लोगों से यह भी कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए वे इन देशों में वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
इसके अतिरिक्त, एक अन्य परामर्श में कहा गया है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम अस्थायी तौर उठाया गया है और दस मार्च की आधी रात से यह प्रभावी होगा।
वहीं, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस घातक वायरस से प्रभावित देशों से यहां आए 3534 यात्रियों की जांच एक दिन में की गई। दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति में लेह में इस वायरस की पुष्टि हुई है।
अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले एक लाख 53 हजार 417 यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच की जा चुकी है।