रायपुर
कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने धान परिवहन कार्य में नियोजित वाहनों में जीपीएस लगाए जाने के अनिवार्यता का मामला उठाया। जिस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि खरीफ वर्ष 2019-20 में धान परिवहन कार्य हेतु निविदा की शर्तों में धान परिवहन कार्य में नियोजित वाहनों में जीपीएस लगाने की अनिवार्यता रखी गई थी। जीपीएस लगाने का उद्देश्य समर्थन मूल्य पर खरीदी गए धान के परिवहन में लगे वाहनों की ट्रेकिंग एवं परिवहन की सतत निगरानी है। खरीफ वर्ष 2019-20 में 75 अनुबंधित परिवहन कतार्ओं में नियोजित वाहनों में जीपीएस लगाया है तथा परिवहनकर्ता ने नियोजित वाहनों में जीपीएस नहीं लगाया है। जीपीएस के माध्यम से नियोजित वाहनों पर नजर रखी जा रही है।