मध्य प्रदेश

अपर मुख्य सचिव रेड्डी ने आज मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी का प्रभार संभाला

भोपाल
अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी ने आज मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी का प्रभार संभाल लिया। वे मुख्य सचिव एसआर मोहंती के रिटायर होने तक ओएसडी के तौर पर काम करते रहेंगे। रेड्डी की मुख्य सचिव पद पर पदस्थापना एक अप्रेल से होगी। उन्हें ओएसडी बनाए जाने के आदेश राज्य शासन ने कल जारी किए थे।

रेड्डी को सात सीनियर अफसरों को सुपरसीड कर ओएसडी बनाया गया है। उनसे सीनियर अफसरों में एपी श्रीवास्तव, जयदीप गोविन्द, पीसी मीणा, राधेश्याम जुलानिया, दीपक खांडेकर, प्रभांशु कमल, इकबाल सिंह बैंस शामिल हैं। इनमें से चार अधिकारी एमपी में ही पदस्थ हैं। उधर एसीएस एपी श्रीवास्तव सात मार्च से अवकाश पर जाने के लिए आवेदन दे चुके हैं। सीएस पद को लेकर उनकी दावेदारी खारिज होने से नाराजगी के चलते उनके अवकाश पर जाने की अटकलें थीं और माना जा रहा है कि वे कल से अवकाश पर जा सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment