देश

आज खत्म होंगे यूपी बोर्ड एग्जाम, जानें कितने लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

 प्रयागराज 
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज समाप्त हो जाएंगी। आज अंतिम दिन पहली पाली में इंटरमीडिएट शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), मानव विज्ञान का पेपर होगा। दूसरी पाली में फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं 29 फरवरी को ही समाप्त हो गई थीं। होली के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा।

12 को होगी दो केंद्रों की पुनर्परीक्षा
प्रयागराज। यू़डी मेमोरियल इंटर कॉलेज असरावे कला तथा बघई सिंह सिंगरौर इंटरमीडिएट कॉलेज चंद्रसेन की इंटरमीडिएट अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षाएं 12 मार्च को आयोजित की जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि यूडी मेमोरियल की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज तथा बघई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज की सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज में सुबह 8 से 11:15 बजे तक होगी। 
 
4.68 लाख ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या शुक्रवार शाम तक 468804 हो गई। वहीं शुक्रवार को पूरे प्रदेश में इंटरमीडिएट के 674 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। अब तक 400 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया जबकि अलग-अलग मामलों में प्रदेश में अब तक 223 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। गुरुवार को प्रयागराज में 1483 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहली पाली में सात तो दूसरी पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा 1476 परीक्षार्थियों ने छोड़ी। खास बात यह है कि इन 1476 में 619 छात्र और 857 छात्राएं हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment