छत्तीसगढ़

अवैध शराब शराब बिकी तो एसपी जिम्मेदार

रायपुर
प्रदेश में लगातार अवैध शराब बिक्री के मामले पकड़े जाने के बीच बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर किसी जिले में अवैध शराब बिकी होती है तो उस इलाके के एसपी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। एसपी को अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।

सदन में उन्होंने कहा कि हम तो शराब बंदी करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल परिस्थिति बंद करने की नहीं है। आगे कहा कि अभी सरकार शराब नीति पर काम कर रही है। अभी हमारा कार्यकाल सवा साल का हुआ है, चार साल बचा है। जो वादा किया है एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। जो शराब नीति भाजपा सरकार ने बनायी थी उसी का तो खामियाजा  भुगत रहे हैं। इस पर भी काम चल रहा है,इंतजार करें सब ठीक ही होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment