देश

यस बैंक पर SBI लगाएगा दांव! क्‍या खत्‍म होने वाला है संकट?

मुंबई

अगर सबकुछ ठीक रहा तो आर्थिक संकट में फंसे यस बैंक में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की हिस्‍सेदारी होगी. ये दावा ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार ने एसबीआई से यस बैंक में हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए कहा है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि यस बैंक का आर्थिक संकट खत्‍म हो सकता है. हालांकि, अभी तक एसबीआई और यस बैंक की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बहरहाल, ये खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यस बैंक विफल नहीं होगा. उन्‍होंने कहा था कि यह एक अहम बैंक है. इसका विफल होना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा.मुझे भरोसा है कि कुछ समाधान जरूर निकलेगा.

शेयर में आई तेजी

इस खबर की वजह से कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर में करीब 25 फीसदी तक की तेजी आ गई. दोपहर बाद यस बैंक का शेयर 35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इससे एक दिन पहले 29.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं बैंक का मार्केट कैप एक बार फिर 9 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment