देश

घुसपैठ करा रही थी पाकिस्तान की सेना, आर्मी ने उड़ाई पोस्‍ट

श्रीनगर
नियंत्रण रेखा पर बर्फ पिघलने के बाद से आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही पाकिस्तानी सेना को भारतीय जवानों ने विध्वंसक अंदाज में जवाब दिया है। कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की कोशिश करा रहे पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने ऐंटी टैंक मिसाइल अटैक के जरिए उसकी कई फॉरवर्ड पोस्ट तबाह कर दी है। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने अपने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए इसका एक विडियो भी जारी किया है।

एजेंसी ने हमले का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें बताया है कि भारत ने कुपवाड़ा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले का जवाब दिया है, जिसमें कुपवाड़ा सेक्टर के सामने पीओके में पाकिस्तानी सेनाओं के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है.

इससे पहले भारतीय सेना ने हमले को लेकर कहा था, पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ के किरनी व शाहपुर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

बता दें, जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की और गोले दागे.

कुछ गोले आवासीय क्षेत्रों में गिरे, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.

पाकिस्तान द्वारा तंगधार, गुरेज, बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में दो फरवरी को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था. इस गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment