बीजापुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत निर्माणाधीन सड़क भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 4 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस सड़क पर विभाग ने संबंधित ठेकेदार को डेढ़ करोड़ का भुगतान भी कर डाला है. दरअसल, बीजापुर के भोपालपट्टनम ब्लाॅक के नेशनल हाईवे क्रमांक 202 पर बसे देपला गांव से अटूकपल्ली गांव तक पीएमजीएसवाय द्वारा 9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इस सड़क के निर्माण में तय मानक और मापदण्डों को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
आरोप है कि बड़े कमीशनखोरी के फिराक में ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा स्तरहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. तय मापदण्ड के मुताबिक सड़क की चैड़ाई साढ़े सात मीटर होनी थी. मगर इस सड़क की चैड़ाई को कई जगह 4 से 5 मीटर में ही सिमटा दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कभी भी रोड रोलर नहीं चलाया गया. इस वजह से बारिश के दिनों में सड़क के बह जाने की संभावना बनी हुई है. वहीं कई जगह पर मिट्टी के साथ पेड़ के जड़ बिछाए गए है. इतना ही नहीं सड़क निर्माण के नाम पर बड़े-बडे़ बोल्डर बिछा दिए गए है. राहगीरों को इससे काफी परेशानी हो रही है.
रामपेटा गांव के राघव कोमराम, विनोद सडमेक, मंगैय्या, कौशल्या सडमेंक और महेश कोमराम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से उन्हें काफी खुशी हुई थी. मगर अब गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को देखकर वे काफी उदास और विभाग से नाराज है. ग्रामीण बताते है कि सड़क निर्माण के दौरान आज तक कभी भी रोड रोलर नहीं चलाया गया. तो वहीं बरसाती नदी नालों में पक्के पुल पुलियों का निर्माण किया जाना था. मगर ह्यूम पाइप लगाकर खानापूर्ति की गई है. बारिश के दिनों में नदी नालों के तेज बहाव में सड़क के साथ ही ह्यूम पाइप की भी बहने की संभावना है.
अटूकपल्ली गांव की सरपंच विनोदा कोमरम ने बताया कि सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और निर्माण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत जल्द ही जिले के कलेक्टर और विधायक विक्रम मंडावी से करेंगे.
कलेक्टर से कर सकते है शिकायत
करीब 4 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस घटिया सड़क पर विभाग ने रायगढ़ की एक कंपनी को डेढ़ करोड़ का भुगतान भी कर दिया है. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार का आरोप है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जिले में विकास कार्यों के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. जल्द ही वे एक जांच समिति बनाकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ सड़क की जांच करेंगे.