मध्य प्रदेश

नहीं हुई खरीद फरोख्त, राज्यसभा में सुप्रीमो के कहने पर दूंगी वोट- रामबाई

भोपाल
 मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे के बीच बसपा से निलंबित विधायक रामबाई ने बड़ा खुलासा किया है। रामबाई ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा- उन्होंने कहा कि मेरे साथ खरीद फरोख्त नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ कोई खरीद फरोख्त नहीं की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ना ही मेरे साथ किसी तरह की हाथापाई की गई है। बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बसपा विधायक रामबाई को भाजपा ने बंधक बना लिया है। उसके बाद मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह गुरुग्राम के एक होटल से उन्हें बाहर लाते दिखाई दिए थे।

क्या कहा रामबाई ने
राज्यसभा चुनाव को लेकर रामबाई ने कहा कि राज्यसभा में मैं वोटिंग वहीं करूंगी जहां बसपा सुप्रीमो मायावती कहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में जब अगला कैबिनेट विस्तार होगा तब मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझे मंत्री जरूर बनाएंगे। रामबाई ने कहा कि वो कमलनाथ के साथ हैं और अगले जन्म में भी कमलनाथ के साथ ही रहेंगी। बता दें कि रामबाई लंबे समय से मंत्रालय की मांग कर रही हैं। वहीं, दूसरी वह कमलनाथ सरकार के कई मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठा चुकी हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment