गुवाहाटी
असम बीजेपी के विधायक दिलीप कुमार पॉल दावा किया था कि बांसुरी सुनने पर गायें ज्यादा दूध देती हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने इस बयान का बचाव किया है। पॉल ने दोहराया है कि जैसे भगवान कृष्ण बांसुरी बजाते थे, वैसी ही धुन सुनने पर गायें ज्यादा दूध देती हैं। उन्होंने दावा किया है कि इसे एक 'बहुत टैलंटेड' रीसर्च टीम ने साबित किया है।
खास धुन से बढ़ती है दूध की मात्रा
पॉल ने कहा है, 'यह मेरा बयान नहीं है। गुजरात की एक बेहद टैलंटेड रीसर्च टीम ने रीसर्च कर इसे साबित किया है। भगवान कृष्ण टाइमपास के लिए बांसुरी नहीं बजाते थे।' बारक घाटी में सिलचर के सीनियर बीजेपी विधायक पॉल ने कहा है कि जब भगवान कृष्ण की धुन से मेल खाती धुन बांसुरी पर बजती है तो दूध की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है।
वापस लाएंगे तकनीक
उन्होंने शनिवार को कथित तौर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था। उन्होंने कथित तौर पर इसे पुराने समय का विज्ञान बताया और कहा, 'हम इस तकनीक को आधुनिक समय में वापस लाने जा रहे हैं। '