रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने धान खरीदी केन्द्रों में धान का समय पर उठाव नही होने का मामला उठाया। विधायक जोगी ने कहा कि धान परिवहन की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसलिए जो धान खरीदी जा चुकी है वह खरीद केंद्रों में खराब होने की जानकारी किसान दे रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
वहीं जोगी की पार्टी के ही विधायक धर्मजीत सिंह ने कोरोना वायरस पर सवाल कर सबका ध्यान खींचा। जब पूरे देश में इसको लेकर दस्तक देने की बात आ रही है तब छत्तीसगढ़ में इसे रोकने के लिए क्या व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है क्या स्वास्थ्य मंत्री सदन को जानकारी देंगे। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि राज्य में इसके कोई मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं रोकने के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। इलाज के लिए भी पहले से ही विभाग व्यवस्था कर चुकी है। चिंता की कोई बात नहीं हैं।