रायपुर
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों की गुणवत्ता की जांच सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति अथवा किसी भी वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कराने के लिए तैयार हैं।
विधानसभा में आज नारायण चंदेल ने चांपा-जांजगीर में प्रधानमंत्री सड़क योजना में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यहां पर सड़कें गुणवत्ताहीन हैं। जिला कोरबा व रायगढ़ में भी इस आशय की शिकायत मिली है। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना की गुणवत्ता की जांच तीन स्तरों पर कराई जाती है। इसके पश्चात भी कोई शिकायत सदस्य कर रहे हैं तो वे इसकी जांच कराने के लिए तैयार हैं।