छत्तीसगढ़

6 को राज्यसभा चुनाव के लिए जारी होगी अधिसूचना

रायपुर
भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित 17 राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च तथा नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को एवं 18 मार्च को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक हुआ तो 26 मार्च को मतदान कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा के अतिरिक्त सचिव जीके मूर्ति को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। दिनेश द्विवेदी को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। यहां पर आवश्यक हुआ तो मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक कराया जाएगा।राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग तथा खरीद-फरोख्त को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं। यहां पर मतपेटी नई दिल्ली से लाई जाएगी। सभी सदस्यों को बैगनी स्याही से प्रत्याशी का नाम लिखना होगा। कांग्रेस के अध्यक्ष के अनुसार कांग्रेस ने अभी तक कोई प्रत्याशी तय नहीं किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment