छत्तीसगढ़

कृषि महाविद्यालय के उद्यानिकी नर्सरी को सेंट्रल से मिली मान्यता

बेमेतरा
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार टीम के द्वारा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा ढोलिया में स्थित मातृ वाटिका/नर्सरी का विगत जनवरी 2020 मे सूक्ष्मता से सावधानीपूर्वक भ्रमण किया गया। मातृ वाटिका/नर्सरी इकाईयों का हर पहलुओं से निरीक्षण किया गया।

बागवानी बोर्ड के द्वारा नर्सरी स्थापित करने के अनेक मापदंड तय किये गये थे, उन मापदंडो का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त समिति ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया नर्सरी को तीन स्टार के आकलन मापन में एक स्टार आम, अमरूद, अनार एवं नींबू के लिए दिया गया। अपने जिलें के कृषकों एवं शासकीय संस्थाओं आदि प्रमाणिक पौध प्राप्त कर सकेंगे, जिसका लाभ बेमेतरा जिलें के कृषकों के लिए होगा एवं कृषक स्वयं ही कृषि महाविद्यालय में प्रशिक्षण उपरान्त विभिन्न प्रवर्धन तकनीकियों जैसे -उचय कटिंग, बडिंग, ग्राफ्टिंग एवं गूटी विधि द्वारा कलमी पौधा तैयार कर सकेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment