पटना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में सक्रिय दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने सभी अस्पताल के अधीक्षकों को कार्रवाई करने की जिम्मेवारी दी है। पीएमसीएच में भी सक्रिय दलालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मंगल पांडेय ने मंगलवार को विधान परिषद में भोजनावकाश के पूर्व दिलीप राय के ध्यानाकर्षण के उत्तर में ये बातें कही।
गौरतलब है कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने पिछले दिनों सरकारी अस्पतालों में दलालों की सक्रियता और इससे मरीजों को हो रही परेशानी की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मंत्री ने स्वीकार किया कि राज्य सरकार की जानकारी में पूर्व में भी ऐसे मामले लाए गए हैं कि मरीज एवं उनके परिजन को बरगलाकर दलालों द्वारा निजी अस्पतालों में पहुंचाया जाता है। विभाग इन शिकायतों के प्रति अत्यंत गंभीर है। विभाग के प्रधान सचिव ने राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों के सुचारु प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश जारी किया है।