देश

दंगा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 97% छात्रों ने दी परीक्षा

नई दिल्ली
दिल्ली हिंसा से प्रभावित उत्तरी पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 97 फीसदी छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मंगलवार को 10वीं कक्षा के छात्रों ने साइंस की परीक्षा दिया।

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'सीबीएसई ने आज 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक कराई। यह बात वाकई उत्साहजनक है कि 97.8 प्रतिशत छात्रों ने एग्जाम दिया। उत्तरी पूर्वी दिल्ली में कुल 95 केंद्रों पर परीक्षा हुई।'

सीबीएसई ने रविवार को बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की देरी होने से छात्रों को प्रफेशनल कोर्स जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, बोर्ड उन छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम कराने को तैयार है जो परीक्षा नहीं दे सके। बता दें कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक स्कूल बंद हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment