देश

कोरोना से फिर सहमा शेयर बाजार, बड़ी गिरावट

मुंबई
देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से बुधवार को शेयर बाजार 581 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। भारत में नौ भारतीय और 16 पर्यटक कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं, जिसके कारण निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को भी कोरोना वायरस की वजह से कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 900 अंक गिरकर लगभग 150 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 581.69 अंकों (1.51%) की गिरावट के साथ 38,042.01 पर बंद हुआ, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 49.10 अंक (0.43%) फिसलकर 11,254.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,791.70 का ऊपरी स्तर तथा 37,846.10 का निम्न स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,356.60 का उच्च स्तर तथा 11,082.15 का निचला स्तर छुआ।

मंगलवार को रही थी तेजी
वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से मंगलवार को शेयर बाजारों में सात कारोबारी सत्रों से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा था और सेंसेक्स ने 480 अंकों की लंबी छलांग लगाई थी। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 479.68 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,623.70 अंक पर बंद हुआ था।

बीएसई पर 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 22 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 28 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment