मुंबई
चोट से वापसी करने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या की 39 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी के बाद पांच विकेट भी चटकाए. पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन से रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी20 कप में मंगलवार को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया.
पिछले सप्ताह इस टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पंड्या ने ग्रुप सी के इस मैच में 10 छक्के और आठ चौके लगाए, जिससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 252 रन बनाने के बाद सीएजी की पारी को 151 रनों पर समेट दिया.
पंड्या ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए. इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे. पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी.
यह 26 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा था.
आतिशी पारी के बाद पंड्या ने ऐसा कहा-
इस पारी के बाद हार्दिक ने कहा कि वह जिस तरह से वापसी कर रहे हैं उससे काफी खुश हैं. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के फेसबुक पेज पर हार्दिक ने कहा, 'यह मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है. मैं छह महीनों से बाहर हूं. लंबे समय बाद यह मैं दूसरा मैच खेल रहा था. मेरे लिए यह शानदार मंच है. जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर इस समय कैसी स्थिति में है. जिस तरह से चीजें हो रही हैं मैं उससे खुश हूं.'
पंड्या ने पोस्ट की बढ़े हुए वजन की तस्वीर-
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी की कोशिश में लगे भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को एक फोटो साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले तीन महीनों में बढ़े वजन का हवाला दिया है. पंड्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "68 किलो से 75 किलो तक, तीन महीनों में। बिना रूके प्रयास, कोई शॉर्टकट नहीं."