देश

पुलवामा के हमलावर को पनाह, बाप-बेटी अरेस्‍ट

जम्मू
पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama attack) के मामले में एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। आत्मघाती हमला करने वाले आदिल डार की मदद करने वाली एक लड़की और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले एनआईए ने 28 फरवरी को शाकिर बशीर मागरे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसपर आरोप है कि उसने सीआरपीएफ के काफिले को ट्रैक किया था।

एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि उस घर की पहचान कर ली गई है, जहां आदिल अहमद डार ने अपना आखिरी विडियो शूट किया था। इसी घर के मालिक तारिक अहमद शाह और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि तारिक और उसकी बेटी को हमले के बारे में पूरी जानकारी थी और इन दोनों ने कई बार आदिल अहमद डार को अपने घर में पनाह भी दी थी।

सीआरपीएफ काफिले को ट्रैक करने वाला भी गिरफ्तार!
आरोप है कि शाकिर बशीर मागरे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, शाकिर बशीर ने ही हमले में इस्तेमाल हुए विस्फोटकों को जुटाने और सीआरपीएफ के काफिले के बारे में जानकारी जुटाने में आदिल अहमद डार की मदद की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाकिर बशीर को एनआईए की स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, शाकिर बशीर ही उस कार को चलाकर ले गया था, जिसमें विस्फोटक लदे थे। बाद में उसने यह कार आदिल अहमद डार के हवाले कर दी और आदिल ने कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को हुए इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिले की बस से टकरा दी थी।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment