मध्य प्रदेश

जीवाजी विश्वविद्यालय: परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किये जाने के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन

ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किये जाने  के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि ABVP ने प्रदर्शन किया और गोपनीय विभाग की तालाबंदी कर कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये। इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के स्याही फेकने से अफरा तफरी फैल गई।

ABVP ने आज जीवाजी विश्व विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया उनका यह आंदोलन प्रशासन और रिजल्ट बनाने वाली प्री एंड माइक्रो कंपनी के खिलाफ था,प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गोपनीय परीक्षा विभाग में की तालाबंदी भी कर दी।  वे लंबे समय से लंबित विभिन्न कोर्स के रिजल्ट को जारी करने की मांग कर रहे थे ,उनका कहना था कि रिजल्ट के अभाव में छात्र छात्राएं अगले क्लास में भर्ती नहीं हो पा रहे ना ही फाइनल के बाद आगे के कोर्स की पढ़ाई ही कर पा रहे है जिससे वे मानसिक तनाव में है । उनका कहना था कि फिलहाल 60 फीसदी रिजल्ट रह गया है । हमने पहले ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी परंतु  की रिजल्ट जारी नहीं हुए इसलिये आज धरना आंदोलन कर रहे हैं । इस बीच प्रभारी कुलसचिव आइके मंसूरी और डायरेक्टर कॉलेज डवलपमेंट काउन्सिल के ऑफिस के बाहर लगी नेम प्लेट पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्याही फेंक दी जिससे एकाएक अफरा तफरी फैल गई । ABVP के नेताओं ने इस घटना से खुद को अलग बताते हुए कहा कि यह यूनिवर्सिटी प्रशासन की साजिश है ।कुछ लोग नहीं चाहते कि छात्र हितों के लिए किया जा रहा हमारा आन्दोलन सफल हो।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment