नई दिल्ली
भारत का न्यूजीलैंड दौरा गहरे जख्म के साथ खत्म हुआ. टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम के 'दयनीय' प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों को हिला कर रख दिया. टेस्ट सीरीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि टीम इंडिया कीवियों के खिलाफ 0-2 से सीरीज गंवा देगी. वेलिंग्टन टेस्ट 3 दिन और कुछ घंटों में और इसके बाद क्राइस्टचर्च टेस्ट महज 2 दिन और कुछ घंटों में गंवा देना भारतीय क्रिकेट के फैंस को और न ही पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को अच्छा लगा.
अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी भी भारतीय टीम की इस दुर्गति पर हैरान हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘क्या कोई बता सकता है कि न्यूजीलैंड ने दुनिया की नंबर एक टीम पर पूरी तरह से दबदबा कैसे बनाया? मैं सही कारण नहीं समझ पा रहा हूं. क्या किसी व्यक्ति को अपमानित किए बगैर कोई मेरी मदद कर सकता है..?'
… लेकिन 30 साल पहले यानी 1990 में न्यूजीलैंड दौरे में भारत की हार पर बिशन सिंह बेदी का बेहद खफा हुए थे. उस दौरे पर बेदी टीम के मैनेजर के तौर पर वहां गए थे. तब हार से बौखलाए बेदी खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए थे और मैनेजर के तौर पर उन्होंने जो कहा वो 'हेडलाइन' बनी थी.