छत्तीसगढ़

दो सिंचाई योजनाओं के लिए पांच करोड़ रूपए से अधिक स्वीकृत

रायपुर
राज्य शासन ने दो सिंचाई योजनाओं के कार्यो के लिए पांच करोड़ 33 लाख 95 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। स्वीकृत इन योजनाओं में सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासखण्ड के अंतर्गत परसाढ़ोढ़ा जलाशय योजना के लिए दो करोड़ 85 लाख 70 हजार रूपए स्वीकृत किए है।

योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के किसानों को 149 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसी तरह से बलरामपुर रामानुजगंज जिले के बलरामपुर विकासखण्ड के अंतर्गत नवाडीह (तातापानी) जलाशय योजना के कार्यो को पूर्ण करने के लिए दो करोड़ 48 लाख रूपए स्वीकृत किए है, इस योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के किसानों के खेतों में 209 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलने लगेगी। इन सिंचाई योजनाओं के कार्य कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment