मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैजनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान बैजनाथ का किया अभिषेक

आगर। आगर उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ आज अपनी कैबिनेट के आधा दर्जन मंत्रियों के साथ आगर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों को करोड़ों रुपए की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने बैजनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान बैजनाथ का अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता गांव, किसान और नौजवान है। यह पहला जिला होगा जहां पर हर गांव के हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। इसे मौके पर मुख्यमंत्री ने किसान ऋण माफी के तीसरा चरण की शुरुआत की। इसके अलावा सीएम ने 686 करोड़ के कार्यो का भूमि पूजन किया। वहीं 189 करोड़ के कामों का शिलान्यास किया। बैजनाथ मंदिर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए दिए। आगर-शाजापुर बनेगा फूड जोन। इसके अलावा कलेक्टर आॅफिस का लोकार्पण किया। आगर पहला जिला बना जहां के सभी गांवों में नल से पानी पहुंचेगा, 604 करोड़ की योजना का भूमि भूजन किया। नल जल योजना का शुभारंभ किया और 50 गौशाला और खोलने का ऐलान किया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment