मध्य प्रदेश

एमपी के बोर्ड एग्जाम: परीक्षा का आगाज विशिष्ठ भाषा हिन्दी के पेपर के साथ किया

भोपाल । प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की आज से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा का आगाज विशिष्ठ भाषा हिन्दी के पेपर के साथ किया।  कल से 10वीं के एग्जाम भी शुरू हो रही है। इधर पहले ही दिन पेपर लीक होने की घटना शिवपुरी से आई है। मंडल अधिकारियों ने घटना को नकारते हुए उसे अफवाह  बताया है। हालांकि पहले दिन की परीक्षा सुरक्षित कराई गई है। बोर्ड परीक्षा कराने तीन हजार 659 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 793 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें इसमें 448 संवेदनशील एवं 257 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित किए गए हैं। परीक्षा में करीब 8 लाख 8 हजार 992 विद्यार्थी शामिल होना है। परीक्षा में नकलचियों पर नजर रखने के लिए भोपाल जिले में जेडी और डीईओ की उड़नदस्तों की नजर रही। जिला शिक्षा कार्यालय एवं संभागीय कार्यालय से चार-चार उड़नदस्तों का गठन किया गया। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल, संभागीय कार्यालय एवं कलेक्टर की एक-एक टीम गठित की गई, जिसने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी नीरज सक्सेना ने टीम के साथ राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। स्वेटर के साथ जूते-मोजे की तलाशी परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की जूते-मोजे के साथ स्वेटर निकालकर तलाशी ली गई। परीक्षा का पहला दिन के कारण विद्यार्थियों को विलंब पर आने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment