ऐपल ने अपने कुछ iPhone के दाम बढ़ा दिए हैं। अब iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 8 और iPhone 8 Plus महंगे हो गए हैं। 64GB स्टोरेज वाले आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत अब 1,11,200 रुपये होगी। जबकि 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,25,200 रुपये होगी। iPhone 11 Pro Max के 512जीबी वाले वेरियंट की कीमत अब 1,43,200 रुपये होगी। आईफोन 11 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत पहले 1,09,900 रुपये थी। यह कीमत 64GB वाले वेरियंट की थी।
करीब 1,300 रुपये बढ़ी है कीमत
वहीं, iPhone 11 Pro के 64GB वेरियंट वाले मॉडल की कीमत अब 1,01,200 रुपये होगी। इस फोन के 256GB वेरियंट कीमत 1,15,200 रुपये और 512GB वाले वेरियंट की कीमत 1,33,200 रुपये होगी। दाम बढ़ने से पहले iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये थी। इन दोनों iPhone की कीमत करीब 1,300 रुपये बढ़ी है। इसके अलावा, iPhone 8 के दाम भी बढ़े हैं। 64GB स्टोरेज वाले iPhone 8+ की कीमत अब 50,600 रुपये होगी, जबकि इसके 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 55,600 रुपये होगी। पहले iPhone 8+ की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये थी, इसके बाद करीब 700 रुपये बढ़े हैं।
iPhone 7 और iPhone 11 के नहीं बढ़े दाम
इसके अलावा, 64GB स्टोरेज वाले iPhone 8 की कीमत अब 40,500 रुपये और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 45,500 रुपये हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि ऐपल ने iPhone 11 की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, जो कि भारत में कंपनी का सबसे ज्यादा पॉप्युलर मॉडल है। इसके अलावा, iPhone 7 और iPhone XR के दाम भी नहीं बढ़ाए गए हैं। कंपनी को iPhone 11 और iPhone XR के नंबर्स से मार्केट में अपना बेस्ट क्वॉर्टर हासिल करने में मदद मिली है।
इसलिए बढ़ी कीमत
ऐपल ने अपने इन iPhone के दाम बेसिक कस्टम्स ड्यूटी (BCD) में की गई बढ़ोतरी और सोशल वेलफेयर सरचार्ज के तहत BCD से पहले मिली छूट को वापस लिए जाने के कारण बढ़ाए हैं। iPhone 7 और iPhone XR के दाम इसलिए नहीं बढ़े हैं, क्योंकि ये मॉडल्स मेड इन इंडिया हैं।