नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली की हवा इस साल में दूसरी बार इतनी साफ-सुथरी हुई है। रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। इस साल में अभी यह दूसरा मौका है जब सूचकांक 100 या उससे नीचे आया हो।
दिल्ली में साल भर में ऐसे मौके कम ही आते हैं जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे से आता हो। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है।
इससे पहले 22 फरवरी को वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के अंक पर रहा था। जबकि, उससे पहले के दिनों की वायु गुणवत्ता पर अगर निगाह डालें तो 29 नवंबर 2019 के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 के अंक पर रहा था।
इसके बाद से लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम, खराब, बेहद खराब या फिर गंभीर श्रेणी में रहा था। केन्द्र द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी रहेगी। हालांकि, हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक कणों में थोड़ा इजाफा होगा।