विदेश

यूएन में उइगुर मुस्लिमों पर चीन को घेरेगा अमेरिका

 
वॉशिंगटन

उइगुरों मुस्लिमों के मामले पर अमेरिका ने चीन को घेरने का फैसला किया है। इस महीने की यूएन की जनरल असेंबली में अमेरिका इस मामले को उठाएगा और उइगुरों के लिए समर्थन हासिल करेगा। यह बात अमेरिका के विदेश मंत्र माइक पॉम्पियो ने कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह चीन उइगुरों के साथ बर्ताव कर रहा है, वह दुनिया पर बदतरीन धब्बा है। पॉम्पियो ने कहा कि उइगुर मुस्लिमों को सामूहिक रूप से कैद में रखा जा रहा है। इस मामले को दुनिया के अन्य देशों के प्रमुखों के वार्षिक सम्मेलन में अमेरिका प्रमुखता से उठाएगा।
 
कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी में पॉम्पियो ने कहा, 'हम बड़ी संख्या में रैली करेंगे जहां अन्य देशों का इस मामले पर समर्थन हासिल करेंगे। चीन के इस अमानवीय कृत्य को रोकने में अन्य देशों से हम मदद मांगेंगे।'

उन्होंने कहा, 'जैसा मैंने पहले कहा है, यह इस सदी का दुनिया पर बदतरीन धब्बा हो सकता है। इस पैमाने पर उइगुरों का सफाया हो रहा है।' 
पॉम्पियो ने कहा कि इस सबका चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। इसका पश्चिमी चीनी में इस्लामी चरमपंथ से निपटने का संबंध नहीं है। इसका संबंध लोगों की आजादी और सम्मान से है।

अब तक इस मामले में कितनी बढ़त मिली है, एक छात्र ने इस संबंध में सवाल पूछा तो पॉम्पियो ने कहा कि पर्याप्त सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि चीन के पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग में स्थिति अब तक नहीं बदली है। पॉम्पियो ने कहा, 'हम पहले चुनौती को चिह्नित करेंगे और फिर दुनिया को इस मामले पर एकजुट करेंगे। हमें अब तक कुछ सफलता मिली है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।'
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment