देश

CAA पर पोस्ट, बांग्लादेशी छात्रा को देश छोड़ने का नोटिस

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की विश्व भारती यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बांग्लादेश की एक छात्रा को गृह मंत्रालय ने भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया है. बांग्लादेशी छात्रा अफसारा पर आरोप है कि उन्होंने भारत विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया है. ऐसे में अब उन्हें 29 फरवरी तक भारत छोड़ना होगा.

समाचार एजेंसी के अनुसार कोलकाता के फॉरन रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है उसने ये नोटिस जारी किया है. विश्व भारती यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय है और बांग्लादेश की निवासी अफसारा अनिका मीम यहां पर ग्रेजुएट की छात्रा हैं और डिज़ाइनिंग का कोर्स कर रही हैं.

बांग्लादेश के कुस्तिया जिले की रहने वाली अफसारा पर फेसबुक पर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पोस्ट लिखने का आरोप है. इसके कारण माहौल खराब होने, एंटी इंडिया होने का आरोप उनपर लगाया गया है. फेसबुक पोस्ट के अलावा अफसारा ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था.

अफसारा को 14 फरवरी को ये नोटिस दिया गया था, लेकिन अब जब 29 फरवरी नज़दीक है तो एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में हैं.

स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों के मुताबिक, दिसंबर में अफसारा ने फेसबुक पर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पोस्ट लिखा था. जो कि वायरल हुआ था और उसकी काफी आलोचना भी हुई थी. कोलकाता में मौजूद बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिशन ने पीटीआई को बताया कि उन्हें इस बात का अभी कोई नोटिस नहीं मिला है.

बता दें कि इससे पहले IIT-मद्रास के एक जर्मन छात्र जैकब ने भी दिसंबर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया था, तब भी उन्हें देश से वापस भेज दिया गया था. इस पर विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया था. बीते दिनों देशभर में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर पुलिस एक्शन ले चुकी है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment