भोपाल
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने सागर जिले के देवरी और केसली विकासखण्ड मुख्यालय पर रोगी कल्याण समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। यादव ने बताया कि राज्य सरकार गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। गरीब बस्तियों में संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र खोले गये हैं, जहाँ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाओं का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मोहल्ला क्लीनिक भी शुरू किये जायेंगे।
मंत्री यादव ने देवरी और केसली के शासकीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को अतिक्रमणमुक्त बनाया जाये। साथ ही सफाई व्यवस्था, पार्किंग सुविधा आदि हमेशा बेहतर रहें, इस बात का ध्यान रखा जाये।