राजनीति

दिल्ली को किसने सुलगाया? कपिल मिश्रा और ताहिर हुसैन का वार-पलटवार

नई दिल्ली

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में दंगा भड़काने में नाम आने के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन चौतरफा घिरे हुए हैं। उनके घर की छत से पत्थर और पेट्रोल बम शक की सुई और गहरी कर रहे हैं। हालांकि ताहिर हुसैन खुद को बेकसूर बता रहे हैं। यही नहीं उन्होंने इसके पीछे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की साजिश बताई है। तो वहीं कपिल मिश्रा ने खुलेआम ताहिर हुसैन को आईबी स्टाफ अंकित शर्मा का हत्यारा बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी नेता उन्हें बचाने में जुटे हैं। वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि अगर ऐसा है तो ताहिर को कोई माफ नहीं करेगा।एक समाचार चैनल से बातचीत में ताहिर हुसैन ने कहा, 'दंगों में मेरी संलिप्तता नहीं है। घर की छत पर जो पेट्रोल बरामद हुआ है उसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता। तलाशी के वक्त वहां कुछ नहीं था। जब हिंसा हो रही थी तब मैंने 6 बार 100 नंबर पर फोन किया, बहुत देर तक फोन नहीं उठा। मैंने संजय सिंह से भी मदद मांगी थी। दंगा भड़काने वाले अंकित शर्मा की हत्या के जिम्मेदार, मुझे फंसाया जा रहा है। ये कपिल मिश्रा की साजिश है।'

 

'मेरे परिवार ने आग बुझाने का काम किया'

ताहिर ने कहा, 'मैं पुलिस की मौजूदगी में 24 फरवरी को घर से निकला। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। मैं बेगुनाह हूं, हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे परिवार ने आग बुझाने का काम किया है। मैंने पुलिस को अपनी बिल्डिंग के दुरुपयोग की बात बताई थी।'

 

ताहिर ने कहा- जान से मारने की मिल रही धमकी

ताहिर हुसैन ने यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ताहिर ने कहा, 'अंकित शर्मा की हत्या से मैं भी बहुत दुखी हूं, उन्हें इंसाफ मिले।' उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके परिवार का साथ देंगे।' इससे पहले कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन पर आरोप लगाते हुए लिखा था, 'आम आदमी पार्टी ताहिर हुसैन को बचाने की कसम खा चुकी हैं। केजरीवाल के चमचे पत्रकार ताहिर को बचाने के मिशन में लगे हैं विडियो में साफ ताहिर उसी छत पर दिख रहा है। दंगाइयों के साथ ताहिर का घर एक क्राइम सीन है – अंकित शर्मा समेत कम से कम तीन हत्याएं हुई हैं उस घर में।'

 

गौतम गंभीर बोले-… तो ताहिर को भगवान भी माफ नहीं करेंगे

इससे पहले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि अगर ताहिर के खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो उन्हें कोई माफ नहीं करेगा। गौतम गंभीर ने लिखा, 'IB जवान अंकित शर्मा को मार कर लाश नाली में फेंक देना, घर में दंगाइयों को पनाह देना और पेट्रोल बम फेंकना! ऐसे आरोप एक प्रतिनिधि पर लग रहे हैं! अगर ये साबित होता है, तो ताहिर हुसैन को ना जनता माफ़ करेगी, ना कानून और ना भगवान।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment