मुंबई
एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट सर्विसेज ने IPO के लिए कीमत का दायरा 750 से 755 रुपये तय किया है। कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 9,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार में दस्तक देने जा रही है। IPO दो मार्च को आएगा और चार मार्च को बंद होगा।
13 करोड़ शेयर की बिक्री होगी
इसमें 500 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल होंगे और इसके साथ प्रोमोटर अपने करीब 13 करोड़ शेयर बिक्री के लिये रखेंगे । प्रवर्तक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कार्लाइल ग्रुप क्रमश: 3.73 करोड़ शेयर और 9.32 करोड़ शेयर की बिक्री कर रहे हैं।
SBI की हिस्सेदारी 74 पर्सेंट
एसबीआई के प्रबंध निदेशक दिनेश खरे ने आईपीओ के लिए प्रचार-प्रसार शुरू करते हुए संवाददाताओं से कहा कि एसबीआई की कंपनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। क्रेडिट कार्ड की संख्या के संदर्भ में एसबीआई कार्ड की बाजार हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है। कंपनी का फंसा कर्ज (एनपीए) दिसंबर 2019 में 2.47 प्रतिशत रहा जो मार्च 2019 में 2.44 प्रतिशत था।