मध्य प्रदेश

आदिवासी शालाओं के 52 हजार 466 शिक्षक नवीन संवर्ग में हुए नियमित

 भोपाल

राज्य शासन ने आदिवासी शालाओं के 52 हजार 466 शिक्षकों को समयबद्ध तरीके से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियमित कर दिया है। आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार इनमें से शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत 2663 वरिष्ठ अध्यापकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक, 14 हजार 22 अध्यापकों को माध्यमिक शिक्षक तथा 35 हजार 781 सहायक अध्यापकों को प्राथमिक शिक्षक पद पर नियमित किया गया है।

आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सोलर गीजर प्लांट की स्थापना

प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों के 15 जिलों में संचालित 2016 आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सोलर गीजर प्लांट की स्थापना की जा रही है। इस काम पर आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा 26 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। लाभान्वित संस्थाओं में 56 जूनियर छात्रावास, 531 सीनियर छात्रावास, 39 महाविद्यालयीन छात्रावास और 382 शालाओं सहित 1008 विभागीय संस्थाएं शामिल हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment