मध्य प्रदेश

“मैं अगर लेट जाऊँगा तो समाज को क्या संदेश दूंगा”- राज्यपाल टंडन

भोपाल

 मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाला जी टंडन ने शिक्षकों के सम्मान समारोह में अपने उद्धबोधन में नाराज़गी जताई है। कैबिनेट मंत्रियों के कार्यक्रम में देरी से पहुंचेने के कारण कार्यक्रम एक घंटा विलंब से शुरू किया गया था। जिसे लेकर राज्यपाल नाराज़ दिखे।

उन्होंने कहा कि, ' शिक्षकों के सम्मान समारोह 3 बजे मिंटो हाल में रखा गया था। मैं 2 .50 पर तैयार हो गया लेकिन मेरे राजभवन अधिकारियों ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में अभी तक कोई मंत्री नही पहुँचे हैं। तय कार्यक्रम में देरी के चलते मुझे इस कार्यक्रम में आने का कोई औचित्य नज़र नही आया कि शिक्षकों के सम्मान समारोह में मैं अगर लेट जाऊँगा तो समाज को क्या संदेश दूंगा। लेकिन यहां मौजूद शिक्षकों ने भी जब प्रदेश के मुखिया को इस कार्यक्रम में नही देखा तो उन्हें भी संदेह लगा। '

दरअसल, कार्यक्रम में प्रोटोकोल का पालन नहीं किया गया। राज्याल का कहना था कि वह किसी कार्यक्रम में देरी से नहीं जाते। जिसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम और मंत्री गोविंद सिंह ने उनसे माफी मांगी। बताया जा रहा है कि अफसरों और मंत्रियों के बीच गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment