देश

भारतीय CEOs से मिले ट्रंप, कहा- शानदार स्वागत से दिल खुश

 
नई दिल्ली

डॉनल्ड ट्रंप आज अमेरिकी दूतावास में देश के उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपति शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और बिजनस के संबंध और मजबूत होंगे। हमारी कोशिश द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बेहतर और मजबूत करने की है। ट्रंप ने कहा कि जिस तरह भारत में मेरा स्वागत किया गया उससे मैं काफी खुश और प्रभावित हूं।
कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप ने कहा कि हम इससे मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। चीन सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है और ऐसा लग रहा है कि इस पर जल्द कंट्रोल कर लिया जाएगा।
आज भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील भी हुई है। इस डील के तहत अमेरिका भारत को अडवांस हेलिकॉप्टर देगा, जिसका इस्तेमाल इंडियन नेवी और इंडियन आर्मी करेगी।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment