गैलेक्सी S20 vs वनप्लस 7T प्रो कौन ज्यादा दमदार

Samsung ने हाल में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S20 को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सीरीज का बेस वेरियंट गैलेक्सी S20 है। फोन शानदार डिजाइन, जबर्दस्त स्क्रीन और धांसू कैमरा सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इस फोन की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद OnePlus 7T Pro से है। तो आइए जानते हैं इन दोनों में क्या कुछ है खास और इनमें से कौन आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन साबित होगा।

डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी S20 मेटल ग्लास बॉडी, अल्ट्रा स्लिम बेजल्स और पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन IP68 रेटिंग से लैस है जो इसे 30 मिनट और 1.5 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट बनाते हैं। वहीं, वनप्लस 7T प्रो में आपको ऑल-स्क्रीन डिजाइन, मैट फिनिश ग्लास बॉडी के साथ कर्व्ड एज मिलता है। फोन में दिया गया नॉच-लेस डिस्प्ले व्यूइंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाता है।

डिस्प्ले
गैलेक्सी S20 में 6.2 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन से लैस है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। बात अगर वनप्लस 7T प्रो की करें इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट के साथ 6.67 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। फोन 8K विडियो रिकॉर्डिंग भी सपॉर्ट करता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, वनप्लस 7T प्रो के रियर में आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला स्नैपड्रैगन 865 और Exynos 990 चिपसेट ऑप्शन में आता है। कंपनी इस फोन में कौन सा प्रोसेसर दे रही है वह मार्केट पर निर्भर करता है। भारत में गैलेक्सी S20 Exynos 990 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन का मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। दूसरी तरफ वनप्लस 7T प्रो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं करता।

बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी S20 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन 25 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 9 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। वहीं, वनप्लस 7T प्रो में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,085mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत
सैमसंग गैलेक्सी भारत में केवल 8जीबी रैम+128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसकी कीमत 66,999 रुपये है। बात अगर वनप्लस 7T प्रो की करें तो इसके 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 53,999 रुपये है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment