रायपुर
गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी और एससी/एसटी और ओबीसी आरक्षण में कटौती करने के विरोध में कांग्रेस रविवार (23 फरवरी) को विरोध प्रदर्शन करेगी. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रायपुर के गांधी मैदान में सुबह 11 बजे से प्रदर्शन होगा.
महिला कांग्रेस गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर केन्द्र सरकर के विरोध में प्रदेश स्तर पर गांधी मैदान रायपुर में विशाल धरना प्रर्दशन करेगी. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 150 रुपए की वृद्धि कर दी गई है. महिला कांग्रेस की मांग है कि गैस सिलेंडर के दाम कम करें, नहीं तो ये आंदोलन आगे और उग्र होगा.
वहीं कांग्रेस सरकारी एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण में कटौती करने के विरोध में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों को पत्र जारी कर कहा है कि एआईसीसी के निर्देश पर संविधान की रक्षा के लिए देशभर में प्रदर्शन करेगी.