भिलाई नगर
केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भिलाई पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी व सेल के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हैं। प्रधान को सीआईएसएफ द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। वहीं केन्द्रीय मंत्री ने भिलाई निवास परिसर में पौधरोपण भी किया। दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स व बिजनेस प्लानिंग) एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता सहित बीएसपी के आला अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले इस्पात मंत्री का माना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम आदि नेताओं ने स्वागत किया। भिलाई पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
भिलाई प्रवास की कड़ी में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान 21 फरवरी को संयंत्र की खनिज नगरी राजहरा जाएंगे। राजहरा में सप्तगिरि परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। इसके बाद राजहरा खदान का भ्रमण करेंगे और ओर-बेनेफिसिएशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त माइंस में चल रहे सीएसआर कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही माइंस के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।