देश

कर्नल का घर जान देशभक्‍त बना चोर, मांगी माफी

कोच्चि
केरल के कोच्चि में एक चोर की नीयत पर उसकी 'देशभक्ति' भारी पड़ गई। दरअसल, तिरुवनकुलम इलाके में स्थित एक घर में चोरी करने घुसे एक चोर को जब पता चला कि यह घर आर्मी के एक रिटार्यड कर्नल का घर है तो उसके अंदर का 'देशभक्त' जाग गया। उसने चोरी के नाम पर 1500 रुपये लिए, कर्नल के वार्डरोब से महंगी शराब ली और चला गया। जाते-जाते उसने कर्नल से माफी मांगते हुए घर की दीवार पर एक माफीनामा लिख डाला।

चोर ने अपनी गलती मानते हुए बाइबल का भी जिक्र किया। चोर ने कर्नल के घक की दीवार पर लिखा, 'जब मैंने कर्नल की कैप देखी तो समझ आया कि यह घर तो आर्मी अफसर का है। अगर मुझे पहले पता होता तो मैं इस घर में कभी नहीं आता। ऑफिसर, प्लीज मुझे माफ कर दीजिए। मैंने बाइबल के सातवें आदेश का उल्लंघन किया है। आप नरक तक मेरा पीछा करेंगे।'

बाइबल का जिक्र करके मानी अपनी गलती
चोर ने पास में ही किसी घर से चुराए डॉक्युमेंट्स से भरा एक बैग भी छोड़ा। बैग के साथ एक नोट में उसने लिखा, 'प्लीज, इस बैग को उस दुकानदार को लौटा दें।' पुलिस के मुताबिक, संभवत: चोर घर में घूम रहा था, इसी दौरान उसने कर्नल की कैप देखी होगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'चोर का पछतावा उसके माफीनामे में दिख रहा था। उसने बाइबल के उस हिस्से का भी जिक्र किया, जो चोरी करने से मना करता है।'

घटना के समय रिटायर्ड कर्नल घर में नहीं थे। बताया गया कि पिछले दो महीने से कर्नल अपने परिवार के साथ बहरीन में हैं। घटना के अगले दिन जब नौकर घर की सफाई करने आए तो उन्हें चोर का यह माफीनामा दिखा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तो बता चला कि चोर लोह की रॉड से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आया था। पुलिस ने यह भी बताया कि कर्नल के घर में घुसने से पहले उसने कई और घरों और दुकानों में घुसने की कोशिश की थी।

चोर ने खुद लिखा- मैंने एक कपड़ा, 1500 रुपये और शराब चुराई
हिल पैलेस थाने के इन्स्पेक्टर जे आर कुमार ने कहा, 'चोर ने दीवार पर लिखा कि उसने घर से एक कपड़ा, 1500 रुपये और थोड़ी सी शराब चुराई है। हमें लगता है कि उसने शराब पी और नशे में होने के बाद उसे पछतावा होने लगा। जब तक कर्नल का परिवार नहीं आता, तब तक यह पता कर पाना मुश्किल है कि क्या-क्या चोरी हुआ है। घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन चोर की तस्वीर साफ नहीं है।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment