देश

कोरोना का असर कम होने से शेयर बाजार में उत्साह, सेंसेक्स 429 अंक उछला

मुंबई
कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ, जिसके साथ ही लगातार चार सत्रों की गिरावट पर ब्रेक लग गया। कोरोना वायरस के मामलों में कमी के कारण मजबूत वैश्विक संकेतों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बीएसई का संसेक्स 428.62 अंकों (1.05%) की तेजी के साथ 41,323.00 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 137.80 अंक (1.15%) उछलकर 12,130.30 पर बंद हुआ।

बीएसई पर 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो नौ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 38 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 12 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। दिनभर को कारोबार में सेंसेक्स ने 41,357.16 का ऊपरी स्तर और 41,048.93 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 12,134.70 का उच्च स्तर और 12,042.10 का निम्न स्तर छुआ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment