मध्य प्रदेश

अब सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना में शामिल

भोपाल
 सरकारी कर्मचारी अब पुरानी पेंशन योजना (OPS, Old Pension Scheme) में शामिल हो सकेंगे। केंद्र सरकार के एक नए फैसले ने उन्हें ये छूट दी है। दरअसल सरकार ने नेशनल पेंशन स्‍कीम (NPS, National Pension Scheme) से जुड़े शासकीय कर्मचारियों के लिये बड़ा निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि अब कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने के लिये पात्र होंगे।

वो सभी कर्मचारी जो एक जनवरी 2004 या उससे पहले सरकारी सेवा में आएं हैं वो इस पुरानी पेंशन सेवा का लाभ ले सकेंगे। पुरानी पेंशन में डीए और महंगाई भत्ता बढ़ जाता था क्योंकि ये पेंशन पिछली सैलरी के अनुसार बनती थी और ये कर्मचारियों के लिये फायदेमंद होता था। अब केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद ये नियम सारे शासकीय विभागों में लागू किया जाएगा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment