खेल

रॉस टेलर बोले- न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलना चाहता हूं

वेलिंगटन

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना से इनकार नहीं करते हुए कहा कि वह टीम में जगह बनाने के काबिल हैं या नहीं, इसका फैसला अगले साल के आखिरी में लय, फिटनेस और खेलने की प्रेरणा पर आधारित होगा. 35 साल का यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 21 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से इस प्रारूप का अपना 100वां मैच खेलेगा.

वह तीनों प्रारूप में 100 मैच पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे. टेलर ने स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड से कहा, ‘मैं इससे (2023 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना) इनकार नहीं करूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि अभी लंबा सफर तय करना है. मैं अभी अगले साल की तरफ देख रहा हूं. इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप और घरेलू सत्र से मुझे अपने बारे में पता चलेगा.’

रॉस टेलर ने कहा, ‘क्या मैं खुद को खेलने के लिए प्रेरित कर पाउंगा? क्या मैं अच्छा खेल पाउंगा? क्या मैं फिट रहूंगा? और क्या मैं टीम में जगह पाने का हकदार रहूंगा? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां में मिला तो जाहिर है कि 2023 मेरे लिए एक विकल्प होगा.’ आक्रामक क्रिकेट से पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह खेल को जारी रखना चाहते है, लेकिन इसके लिए वह खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालेंगे.

उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा अच्छा करना चाहते हैं और सबसे पहले यह खेल जरूरी है. इसके साथ ही आप खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं डाल सकते. आपको मैदान में जाकर खेल का लुत्फ उठाना होता है और एक बार में एक मैच के बारे में सोचना होता है. उम्मीद है कि मैं टीम के लिए इसी तरह से योगदान देते रहूंगा.’

टेलर 100 टेस्ट खेलने के मामले में ब्रेंडन मैक्कुलम, डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने इस मौके पर अपने मेंटोर दिवंगत मार्टिन क्रो का, प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (क्रो ने) मुझमें कुछ ऐसा देखा जो मैंने खुद भी महसूस नहीं किया. मैं तो एक टेस्ट खेलकर काफी खुश रहता, लेकिन 100वां टेस्ट खेलना बहुत खास है. मेरे प्रेरणास्रोत क्रो ही हैं.’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment