जोहानिसबर्ग
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट और टी20 टीमों का कप्तानी पद छोड़ दिया। डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने रविवार को 1-2 से गंवा दिया। डु प्लेसिस ने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज शुरू होने से एक सप्ताह पहले लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के लिए विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी थी।
35 साल के डु प्लेसिस ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि साउथ अफ्रीका को नया युग शुरू करने में मदद मिले। डु प्लेसिस ने एक बयान में कहा, 'मैं टेस्ट के शेष सीजन और टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की अगुआई करना काफी पसंद करता लेकिन कभी-कभी किसी लीडर का सबसे अहम गुण निःस्वार्थ होना होता है।' उन्होंने कहा, 'मैं स्वस्थ, फिट, ऊर्जावान और प्रेरित हूं और निश्चित रूप से जब तक संभव हो सकेगा, टीम के लिए जीत में योगदान जारी रखूंगा।' फाफ डु प्लेसिस ने करियर में अब तक 65 टेस्ट, 143 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 3901, वनडे में 5505 और टी20 इंटरनैशनल में 1363 रन दर्ज हैं।