भोपाल
भारतीय जनता पार्टी (bjp) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (V D sharma) आज भोपाल में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तमाम वरिष्ठ नेताओं और साथियों की मौजूदगी में शर्मा अपनी नयी पारी शुरू करेंगे. राकेश सिंह (rakesh singh) उन्हें पदभार सौंपेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सोमवार 17 फरवरी को शाम 4 बजे भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले रविवार को उन्होंने ओरछा में राम राजा सरकार के दर्शन किए और फिर देर रात ग्वालियर रवाना हो गए थे. वो सुबह यहां माता-पिता का आशीर्वाद लेकर शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हुए. वो दोपहर 2 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे. यहां से सीधे भाजपा कार्यालय से सामने स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 6 नम्बर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुचेंगे. यहां शाम 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे.
विष्णु दत्त शर्मा को दो दिन पहले शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शर्मा को मध्य प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया था. वो राकेश सिंह का स्थान लेंगे, जिनके नेतृत्व में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा गया था. विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो से बीजेपी के सांसद हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने मध्य प्रदेश को टी बी मुक्त करने का अभियान छेड़ दिया है.इसकी शुरुआत आज टी बी मरीज़ खोज अभियान से हो रही है. 17 फरवरी से प्रदेश के कई जिलों में आज से अभियान शुरू हुआ. छूटे हुए टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें इलाज दिलाया जाएगा.