खेल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगा भारत

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे और जनवरी-फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट खेलने को मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई की सवोर्च्च परिषद ने रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह शामिल हुए थे।

भारत को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम इंडिया को दिसंबर और जनवरी के बीच चार टेस्ट खेलने हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में बीसीसीआई ने मोटेरा अहमदाबाद के नवनिर्मित स्टेडियम को इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट के संभावित स्थल के रूप में चुना है। इंग्लैंड को जनवरी-फरवरी 2021 में भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और उसी सीरीज के दौरान यह डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इससे पहले भारत ने 2018-19 में एडीलेड में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का ऑस्ट्रेलिया का अनुरोध ठुकरा दिया था और इसके बाद अनुभव की कमी का हवाला दिया था। इस बीच पता चला है कि भारत आईपीएल के बाद श्रीलंका में तीन वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment