छत्तीसगढ़

नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

रायपुर
स्थानीय रामनगर एवं आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शहर की सामाजिक संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कबीर चौक, रामनगर में लगाया गया। जिसमे जनरल एवं गैस्ट्रोएंटेरोलाजिस्ट चिकित्सकों द्वारा (शुगर, बी.पी.) का नि:शुल्क जाँच, हृदय, पेट, स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।

मो. सज्जाद खान ने बताया कि शिविर हेतु संस्था ऐसी बस्तियों का चयन करती है जिसमे निर्धन, असहाय, मजदूर वर्ग के परिवारों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके। शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि भोलाराम साहू, वार्ड पार्षद रहे। इस कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ  विश्वनाथ अग्रवाल, सैय्यद जाकिर हुसैन, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, सुनील बाजारी, बलराम कश्यप, अवधेश प्रसाद, रजा मेमन, राशीद बिलाल, मुजीबुर्रहमान, जुबैर खान, श्रीमती प्रीति जैन, रिंकी शुक्ला, नंदा रामटेके एवं अन्य सदस्यों के साथ रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. मनोज सोनी, डॉ. बी.के. मंडल, डॉ. नेताजी गरड़, अभिषेक कुमार, आनंद चौहान एवं टीम उपस्थित रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment