DCW करेगा उन्नाव रेप पीड़िता की शिक्षा और पुनर्वास की व्यवस्था

नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शनिवार को कहा कि वह उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao Rape Victim) के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगा. पीड़िता फिलहाल दिल्ली (Delhi) में रह रही है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाती मालीवाल शुक्रवार को पीड़िता के नए घर में गईं थी जिसके बाद उन्होंने यह वादा किया है.

आयोग ने कहा कि डीसीडब्ल्यू (DCW) पीड़िता और उसके परिवार के पुनर्वास और शिक्षा पर काम कर रही है. डीसीडब्ल्यू पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगा.

गौरतलब है कि पीड़िता के साथ पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने दुष्कर्म किया था. करीब दो साल पुराने इस मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर (53) को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 20 दिसंबर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उस वक्त कोर्ट ने कहा था- सेंगर एक जनप्रतिनिधि था, मगर उसने लोगों का विश्वास तोड़ा. सेंगर पर 25 लाख रु. जुर्माना भी लगाया गया था. 2017 में कुलदीप और उसके साथियों ने उन्नाव में लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसी साल जुलाई में पीड़ित की कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी. हादसे में पीड़ित की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. कोर्ट ने इस मामले में सह-आरोपी शशि सिंह को बरी कर दिया था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment