खेल

T-20 से मिताली के संन्यास के बाद शेफाली वर्मा को मिला मौका

नई दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की महिला टी-20 टीम में 15 साल की शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है. शेफाली को अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज की जगह चुना गया है. मिताली ने हाल ही में खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लिया है. शेफाली दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं साथ ही दाएं हाथ से ऑफ स्पिन भी करती हैं. पांच मैचों की टी-20 सीरीज सूरत में 24 सितंबर से चार अक्टूबर तक खेली जाएगी.

शेफाली वर्मा ने आईएएनएस से कहा, 'जब उन्होंने खेलना शुरू किया था, तो लड़की होने के नाते लोगों ने काफी कुछ कहा. मेरे पिता ने हालांकि उनकी बातें नहीं सुनीं और मुझे खेलने दिया. मेरे पिता ने शुरुआत में मुझे ट्रेनिंग दी. यह मेरा और मेरे पिता दोनों का सपना था कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलूं.' रोहतक की रहने वाली शेफाली को महिला टी-20 चैलेंज और एज ग्रुप लेवल में अच्छा खेलने का लाभ मिला है.

शेफाली ने अपने घरेलू राज्य हरियाणा के लिए तीन सीजन खेले हैं और इसी दौरान वह अपनी सलामी बल्लेबाजी से लोगों की नजरों में आईं. इसी साल आईपीएल के दौरान जयपुर में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में वलोसिटी टीम के लिए उनकी 31 गेंदों पर 34 रनों की पारी ने सभी को प्रभावित किया.

टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा, मानसी जोशी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment