देश

चाइल्ड पॉर्न का चस्का, फेसबुक पर डाला तो

मुंबई
मुंबई की साइबर पुलिस ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के सात केस दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया साइट पर चाइल्ड पॉर्न अपलोड किया था। इसे सोशल मीडिया पर चाइल्‍ड पॉर्न पोस्‍ट करने की लत थी, इसी वजह से पहले भी फेसबुक ने इसका अकाउंट ब्‍लॉक कर दिया था। राज्य की साइबर पुलिस को पिछले छह महीनों में 1680 शिकायतें मिलीं, जिसमें से 619 केवल मुंबई से ही थीं।

डीसीपी (साइबर) विशाल ठाकुर ने कहा कि नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी), नैशनल सेंटर फॉर मिसिंग ऐंड ऐक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी) से मिली शिकायतों के आधार पर यह सभी केस दर्ज किए गए हैं। समझौते के अनुसार अमेरिका सोशल मीडिया पर चाइल्ड पॉर्न अपलोड करने में भारतीय एजेंसियों की मदद करेगा।

सात केस दर्ज किए
एनसीएमईसी चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़े विषयों के लिए वेबसाइट्स, सर्च इंजन और सोशल मीडिया को मॉनिटर करता है। एनसीएमईसी इन सारे डाटा को एफबीआई को मुहैया कराता है, जो अन्य देशों की नोडल एजेंसियों को सभी डाटा शेयर करता है। ठाकुर ने बताया, 'फेसबुक, गूगल, ट्विटर, यूट्यूब, वॉट्सऐप पर अपलोड कॉन्टेंट से गुजरते हुए हमने सात केस दर्ज किए हैं। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।'

आरोपी पहले हो चुका है ब्लॉक
उन्होंने बताया, 'गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ह्रदय पटेल के तौर पर की गई है। 38 वर्षीय पटेल सेंट्रल मुंबई का निवासी है। वह सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें लगातार करता रहता है, जिस वजह से फेसबुक ने भी उसे ब्लॉक किया था। उसने फोन पर दूसरा अकाउंट बनाकर चाइल्ड पॉर्न अपलोड कर दिया था।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment