ग्वालियर
सैलानियों के अच्छे रिस्पॉन्स और व्यापारियों की मांग को देखते हुए ग्वालियर व्यापार मेला की अवधि पांच दिन बढ़ा दी गई है अब ये 20 फरवरी तक चलेगा। इस बढ़ी हुई अवधि में राज्य सरकार द्वारा वाहनों। की बिक्री पर रोड टैक्स में दी जा रही 50 प्रतिशत की छूट भी जारी रहेगी।
27 दिसंबर से शुरू हुआ ग्वालियर व्यापार मेला अब 15 फरवरी की बजाय 20 फरवरी तक चलेगा। मेला प्राधिकरण ने व्यापारियों की मांग को स्वीकार कर इसकी अवधि पांच दिन बढ़ा दी है। हालांकि व्यापारी 20दिन बढ़ाने की मांग कर रहे थे लेकिन प्राधिकरण ने इसे पांच दिन के लिए ही बढ़ाने पर सहमति दी। बैठक में तय किया गया कि इस बढ़ी हुई अवधि में वाहनों की बिक्री पर राज्य शासन। द्वारा रोड टैक्स में दी जा रही 50 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी।
दुकानों के लिए अगले साल से होगी ऑन लाइन आवंटन की प्रक्रिया
प्राधिकरण की बैठक में तय किया गया कि इस बार तय किया गया है कि हर बार की तरह व्यापारी 31 मार्च तक इस साल के अंत में शुरू होने वाले मेले के लिए दुकानों का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे जबकि ऑन लाइन प्रक्रिया के लिए अगले साल तक एक सॉफ्टवेयर तैयार करा लिया जायेगा जिससे आवंटन सौ फीसदी ऑन लाइन हो सकेगा।